1. The first woman to climb Mount Everest, Japanese mountaineer Junko Tabei died. She was 77.
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली दुनिया की पहली महिला, जापानी पर्वतारोही जुनको ताबे का निधन हो गया। वह 77 वर्ष की थीं।
2. Naseeruddin Shah and Basheer Badr along with 54 persons will be awarded with the Uttar Pradesh government’s ‘Yash Bharati’ 2016 award for their contributions in respective fields.
नसीरुद्दीन शाह और बशीर बद्र समेत अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 54 लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘यश भारती’ 2016 पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
3. Bengaluru’s G. Balakrishna has been crowned Mr. Asia 2016 at the recently concluded 5th Phil-Asia bodybuilding championships in the Philippines.
बेंगलुरू के जी बालकृष्ण ने हाल ही में फिलीपींस में संपन्न हुई 5 वीं फिल-एशिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर एशिया 2016 का ख़िताब जीता।
4. Qatar’s former ruler Sheikh Khalifa bin Hamad al-Thani died. He was 84.
कतर के पूर्व शासक शेख खलीफा बिन हमद अल थानी का निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।
5. A wolf has been chosen as mascot of the 2018 FIFA World Cup in Russia. The wolf has been named Zabivaka.
रूस में साल 2018 में होने वाले फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप हेतु एक भेड़िए को शुभंकर चुना गया है। इसको जाबीवाका नाम दिया गया है।
6. India will host the first Asian Ministerial Conference for Disaster Risk Reduction (AMCDRR), scheduled to be held from November 3-5 in New Delhi.
भारत पहले आपदा जोखिम न्यूनीकरण एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एएमसीडीआरआर) की मेज़बानी करेगा जोकि नई दिल्ली में 3-5 नवंबर को आयोजित होगा।
7. Rear Admiral Vennam Srinivas took charge as the Flag Officer Submarines. He has replaced Rear Admiral Sanjay Mahindru.
रीयर एडमिरल वेन्नम श्रीनिवास ने फ्लैग ऑफिसर सबमरीन्स का कार्यभार संभाला। उन्होंने रीयर एडमिरल संजय महिन्द्रू का स्थान लिया।
8. PM Narendra Modi will lay down the foundation stone for ‘Urja Ganga’ project in Varanasi. The 1,500-km-long pipeline project will reportedly provide piped cooking gas to Varanasi’s residents within two years.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में ‘ऊर्जा गंगा’ परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 1,500 किलोमीटर लंबी यह पाइपलाइन परियोजना कथित तौर पर दो साल के भीतर वाराणसी के निवासियों के लिए रसोई गैस उपलब्ध कराएगी।
9. Argentina’s Juan Martín Del Potro defeated American tennis player Jack Sock to win the Stockholm Open tennis tournament title.
अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी जैक सोक को हराकर स्टोकहोम ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।
10. Jimmy Perry, one of Britain’s most successful comedy writers died. He was 93.
ब्रिटेन के सबसे सफल हास्य लेखक जिमी पेरी का निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।
Via https://indiajobscareers.blogspot.in get latest info related Jobs only here on our Facebook & Google Plus Page so don’t forget to follow us on our social page
To know job updates in FaceBook
0 comments:
Post a Comment