1. Former Cricketer Sunil Gavaskar has been named as the ‘Stroke Ambassador for India’. The announcement was made at the inaugural function of 10th World Stroke Congress (WSC) by Indian Stroke Association which is hosting the event along with World Stroke Organisation, a World Health Organisation-affiliated NGO dedicated to the global fight against stroke.
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को ‘स्ट्रोक एंबेसडर आफ इंडिया’ बनाया गया है। दसवीं विश्व स्ट्रोक कांग्रेस (डब्ल्यूएससी) के शुरूआती समारोह इंडियन स्ट्रोक एसोसिएशन ने यह घोषणा की जो डब्ल्यूएचओ से मान्यता प्राप्त गैर सरकारी संस्था वर्ल्ड स्ट्रोक आर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर समारोह की मेजबानी कर रहे हैं।
2. The GSMA has elected Sunil Bharti Mittal, Founder and Chairman, Bharti Enterprises, as its chairman for the two-year period from January 2017 to December 2018.
जीएसएमए ने भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल को जनवरी 2017 से दिसंबर 2018 तक दो सालों के लिए अपना अध्यक्ष चुना।
3. Doordarshan DG Supriya Sahu has been appointed as the new Vice President of the Asia-Pacific Broadcasting Union.
दूरदर्शन डीजी सुप्रिया साहू को ‘एशिया पैसेफिक ब्राडकास्टिंग यूनियन’ का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
4. Rajpati Devi, a five-time Congress MLA from Gaurigan died. She was 82.
गौरीगंज से पांच बार विधायक रहीं राजपति देवी का निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।
5. Hewlett Packard Enterprise (HPE) India joined hands with Intel to launch a Centre of Excellence (CoE) that will help demonstrate High Performance Computing (HPC) as a service for customers.
हैवलेट पैकर्ड एंटरप्राइजेज इंडिया (एचपी) ने इंटेल के साथ मिलकर एक उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) शुरू किया है जो ग्राहकों को उच्च क्षमता वाली कंप्युटिंग (एचपीसी) सेवाएं मुहैया कराएगा।
6. American software company IBM has signed a definitive agreement to acquire Bengaluru-based IT company, Sanovi Technologies. The company works in the field of cloud computing-related software.
अमेरिकी साफ्टवेयर कंपनी आईबीएम ने बेंगलुरु स्थित आईटी कंपनी सनोवी टेक्नोलॉजीज के अधिग्रहण के लिए एक करार पर दस्तखत किए हैं। यह कंपनी क्लाउड कंप्यूटिंग संबंधित साफ्टवेयर क्षेत्र में काम करती है।
7. Public sector trading firm MMTC has tied up with seven banks, including ICICI and HDFC Bank, to sell government minted ‘Indian Gold Coin’.
सार्वजनिक क्षेत्र की ट्रेडिंग कंपनी एमएमटीसी ने सरकार द्वारा ढाले गए ‘भारतीय स्वर्ण सिक्के’ की बिक्री के लिए आईसीआईसीआई तथा एचडीएफसी बैंक सहित सात बैंकों से करार किया।
8. Nadia Murad Basee and Lamiya Aji Bashar have won Europe’s top human rights award, the Sakharov prize.
नादिया मुराद बसी और लामिया अजी बशर ने यूरोप का शीर्ष मानवाधिकार पुरस्कार, सखारोव पुरस्कार जीता।
9. Iran and Finland signed four MoUs collaboration in education, exploration and extraction of rare earth elements.
ईरान और फिनलैंड ने शिक्षा, अन्वेषण और पृथ्वी में दुर्लभ तत्वों की निकासी क्षेत्रों में साझेदारी के लिए चार समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
Silver Gold Bull is a very reputable precious metals dealer. You will be provided with reasonable, live rates and make sure your bullion arrives to your door discreetly and fully insured.
ReplyDelete