1. Prime Minister Narendra Modi launched the Saur Sujala Scheme in Chhattisgarh to provide solar powered water-pumps to farmers at subsidised rates; unveiled the Pandit Deendayal Upadhyaya’s statue in Naya Raipur.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में किसानों को रियायती दरों पर सौर ऊर्जा से चलने वाले पानी के पम्प देने के लिए सौर सुजला योजना का शुभारंभ किया, नया रायपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया।
2. The Centre has notified the rules for Real Estate Act that seeks to regulate the housing sector besides bringing transparency and ensuring timely completion of projects in five Union Territories. The Real Estate Act will be applicable for now to the Andaman and Nicobar Islands, Chandigarh, Dadra and Nagar Haveli, Daman and Diu, and Lakshadweep.
केन्द्र ने रीयल एस्टेट के नियमों को अधिसूचित कर दिया है। इसका उद्देश्य आवास क्षेत्र का नियमन करना, पारदर्शिता लाना और पांच केन्द्र शासित प्रदेशों में आवास परियोजनाओं को समय पर पूरा करना है। आवास मंत्रालय की अधिसूचना अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव तथा लक्षद्वीप में लागू होगी।
3. Actress Jamie-Lynn Sigler will be honoured with the Medal of Hope Award at next year’s Race to Erase MS Gala.
अभिनेत्री जेमी लिन सिगलर को अगले साल होने जा रहे ‘रेस टू इरेज एमएस’ समारोह में ‘मेडल ऑफ होप’ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा जो कि एक शीर्ष चैरिटी अवार्ड है।
4. Andhra Pradesh and Telangana have jointly topped the ease of doing business ranking, while Gujarat has slipped to the third position in the list prepared by the World Bank and the Indian government’s department of industrial policy and promotion this year.
विश्वबैंक और औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग की व्यापार सुगमता सूची में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं जबकि गुजरात फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गया।
5. In Tennis, Sania Mirza will end the season as world’s top doubles player for the second straight year. Sania finished this season with seven Women’s Tennis Association (WTA) titles, a Grand Slam and a semifinal finish in the year ending WTA Finals in Singapore.
सानिया मिर्जा लगातार दूसरे वर्ष टेनिस में डबल्स की विश्व की शीर्ष खिलाड़ी बनी रहेंगी। सानिया ने इस वर्ष डब्ल्यूटीए के सात खिताब और एक ग्रैंड स्लेम खिताब अपने नाम किया।वे इस वर्ष सिंगापुर में डब्ल्यूटीए फाइनल्स प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची थी।
6. There was no change at the top of ICC Test rankings for teams and bowlers as India and its premier off-spinner Ravichandran Ashwin held on to their numero uno spots respectively.
आईसीसी टेस्ट टीम और गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसमें भारत और इसके आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है।
7. Britain’s Lewis Hamilton has claimed first place in the Mexican Grand Prix, remaining in touch with rankings leader Nico Rosberg, who finished second.
फॉर्मूला-1 टीम मर्सिडीज के ब्रिटिश चालक लुइस हेमिल्टन ने मौजूदा विश्व चैम्पियन जर्मनी के निको रोसबर्ग को पछाड़ते हुए मेक्सिकन ग्रां प्री खिताब अपने नाम किया।
8. Aspar Mahindra Team’s Francesco ‘Pecco’ Bagnaia surged to his second and the MGP3O’s third win of the season at Malaysian Grand Prix motorcycle racing event.
अस्पार महिंद्रा टीम की फ्रांसेस्को ‘पेको’ बगनाइया ने मलेशियाई ग्रां प्री मोटरसाइकिल रेसिंग स्पर्धा में जीत दर्ज की। यह उनकी इस सत्र की तीसरी जीत है।
9. Some 300 million children live with outdoor air so polluted it can cause serious physical damage, including harming their developing brains, the United Nations said in a study released.
संयुक्त राष्ट्र ने एक शोध जारी किया है जिसमें बताया है कि लगभग 30 करोड़ बच्चे बाहरी वातावरण की इतनी ज्यादा विषली हवा के संपर्क में आते हैं कि उससे उन्हें गंभीर शारीरिक हानि हो सकती है और उनके विकसित होते मस्तिष्क पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है।
10. You can now create your mini model of the universe, thanks to scientists who have created a 3D printable map of the oldest light in cosmos.
अब आप ब्रह्मांड का अपना एक छोटा मॉडल बना सकते हैं क्योंकि वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड की सबसे पुराने प्रकाश का एक ऐसा नक्शा तैयार किया है, जिसका थ्री डी प्रिंट निकाला जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment