1. Former army chief Michel Aoun sworn in as the 13th president of Lebanon.
लेबनान सेना के पूर्व प्रमुख मिशेल ओउन ने लेबनान के 13वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
2. Prime Minister Narendra Modi inaugurated Asia’s largest man-made jungle safari at Naya Raipur in Chhattisgarh.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया रायपुर में मानव निर्मित सबसे बड़ी जंगल सफारी का लोकार्पण किया।
3. Renowned Hindi author Hridayesh Mehrotra died. He was 86.
हिंदी के प्रख्यात लेखक हृदयेश मेहरोत्रा का निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।
4. Veteran journalist S Nihal Singh has been chosen for the ‘Raja Ram Mohan Roy Award’ for his outstanding contribution to journalism which is presented by the Press Council of India (PCI).
वरिष्ठ पत्रकार एस निहाल सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के ‘राजा राम मोहन राय सम्मान’ के लिए चुना गया।
5. Stepping up the efforts to keep railway premises clean, Indian Railways has joined hands with Sulabh International and appointed its founder Bindeshwar Pathak as the Brand Ambassador of Swachh Rail Mission.
रेलवे परिसर को साफ बनाने के लिए प्रयास तेज करते हुए रेलवे ने सुलभ इंटरनेशनल के साथ हाथ मिलाया और इसके संस्थापक बिंदेश्वर पाठक को स्वच्छ रेल मिशन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया।
6. Veteran singer S.P. Balasubrahmanyam will be felicitated with the Centenary Award for Indian Film Personality of the Year at the upcoming 47th International Film Festival of India (IFFI) in Goa.
जानेमाने गायक एसपी बालसुब्रह्मण्यम को गोवा में होने वाले 47वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) में इस वर्ष के सेंटेनरी अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।
7. A 1980-batch Indian Revenue Service officer, Sushil Chandra took over as chairman of the Central Board of Direct Taxes (CBDT). Chandra replaced Rani Singh Nair.
भारतीय राजस्व सेवा के 1980 बैच के अधिकारी सुशील चंद्रा ने केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया। चंद्रा ने रानी ए नायर का स्थान लिया।
8. Karnataka’s veteran industrialist Srihari Khoday died. He was 78.
कर्नाटक के दिग्गज उद्योगपति श्रीहरि खोडे का निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे।
9. Defence Research and Development Organization (DRDO) and Associated Chambers of Commerce of India inked a memorandum of understanding to facilitate the transfer of defence technology to Indian industry.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और एसोसिएटेड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एसोचैम) ने भारतीय उद्योग को रक्षा प्रौद्योगिकी हस्तांतरित करने को लेकर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया।
10. Young Indian shuttler Pratul defeated Aditya Joshi to win the Bahrain International Challenge badminton tournament.
भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रतुल जोशी ने आदित्य जोशी को हराकर बहरीन इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता।
0 comments:
Post a Comment