1. The Indian blind cricket team defeated Pakistan by nine wickets to win the Twenty20 Blind World Cup title for the second time.
भारत की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर दूसरी बार ट्वेंटी20 दृष्टिबाधित विश्व कप का खिताब जीता।
2. Indian Navy’s survey vessel INS Sarvekshak, based at the Southern Naval Command in Kochi became the first naval ship to go green by installing a solar power system on board.
कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान स्थित भारतीय नौसेना के सर्वेक्षण पोत आईएनएस सर्वेक्षक में सौर उर्जा प्रणाली लगायी गई है जिसके साथ ही यह हरित ऊर्जा से संपन्न पहला नौसैनिक पोत बन गया है।
3. Veteran actor Nana Patekar will receive the Lifetime Achievement Award at the Bodhisattva International Film Festival (BIFF) in Patna for his contribution to Indian cinema.
पटना में होने वाले बोधिसत्व अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (बीआईएफएफ) में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा।
4. Former foreign minister Frank-Walter Steinmeier has been elected as the new president of Germany.
पूर्व विदेश मंत्री फ्रैंक-वाल्टर स्टेन्मीयर को जर्मनी का नया राष्ट्रपति चुना गया।
5. The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) elected Nilesh Shivji Vikamsey as its president and Naveen N D Gupta as its vice president.
भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) ने निलेश शिवजी विकम्से को अपना नया अध्यक्ष और नवीन एन. डी. गुप्ता को उपाध्यक्ष चुना।
6. Young emerging Indian doubles pair of Arjun Madathil Ramachandran and Ramchandran Shlok won the men’s doubles title at the 26th Iran Fajr Badminton Tournament title.
अर्जुन मादाथिल रामचंद्रन और रामचंद्रन श्लोक की युवा भारतीय युगल जोड़ी ने 26वें ईरान फज्र बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरूष युगल खिताब जीता।
7. ‘La La Land’ won five awards at the 70th British Academy of Film and Television Arts (BAFTA) Awards, including the award for Best Film and Actor Dev Patel was named the Best Supporting Actor for ‘Lion’.
‘ला ला लैंड’ ने 70वें ब्रिटिश अकादमी ऑफ़ फिल्म और टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार के साथ पांच पुरस्कार जीते और अभिनेता देव पटेल को ‘लायन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता चुना गया।
8. Indian Air Force will induct the country’s first indigenous all-weather Airborne Early Warning and Control System (AEWACS), also called the ‘eye in the sky’, on February 14.
भारतीय वायु सेना 14 फरवरी को देश के पहले स्वदेशी ऑल-वेदर एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (अवाक्स) को सम्मिलित करेगी, जिसे ‘आई इन द स्काई’ भी कहा जाता है।
9. Singer David Bowie’s 25th and final studio album ‘Blackstar’ won five awards at the 59th Grammy Awards posthumously.
दिवंगत गायक डेविड बोवी की 25वीं और आखिरी स्टूडियो एल्बम ‘ब्लैकस्टार’ को प्रतिष्ठित 59वें ग्रैमी अवार्ड्स में पांच पुरस्कार मिले।
10. Union Minister of State for Minority Affairs (Independent Charge) and Parliamentary Affairs Mukhtar Abbas Naqvi inaugurated the second edition of ‘Hunar Haat’.
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामले (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय मामले राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ‘हुनर हाट’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया।
0 comments:
Post a Comment