1. Indian Space Research Organisation created history with the successful launch of a record 104 satellites by a single rocket – PSLV.
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने एक ही रॉकेट-पीएसएलवी के माध्यम से रिकॉर्ड 104 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण करके इतिहास रच दिया।
2. Superstar Shah Rukh Khan will be awarded with the fourth Yash Chopra Memorial Award.
सुपरस्टार शाहरूख खान को चौथे यश चोपड़ा स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
3. A heroic Indian-origin Scotland Yard officer, Shand Panesar has been honoured with a top bravery award in the UK.
भारतीय मूल के स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारी शांड पानेसर को ब्रिटेन के शीर्ष वीरता पुरस्कार से नवाजा गया।
4. Brigadier General Robin Fontes has been made in charge of India, Pakistan and Central Asian Affairs at the National Security Council of the White House.
भारत में अमेरिका के रक्षा मामलों की प्रभारी ब्रिगेडियर जनरल रॉबिन फोंटिस को व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में भारत, पाकिस्तान और मध्य एशिया मामलों का प्रभारी बनाया गया।
5. India and Croatia signed an agreement on Economic Cooperation.
भारत और क्रोएशिया ने आर्थिक सहयोग के लिए समझोता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
6. Government’s IT and Telecom training institute NIELIT has partnered with IT Company Data XGen Technologies to use its voice-based social messaging platform Data Radio to send communications to students enrolled with it.
सरकार के आईटी व संचार प्रशिक्षण संस्थान एनआईईएलआईटी ने आईटी कंपनी डाटा एक्सजेन टेक्नोलाजी के साथ गठजोड़ किया। इसके तहत वह अपने यहां नामांकित विद्यार्थियों से संवाद के लिए डाटा रेडियो के प्लेटफार्म का इस्तेमाल करेगी।
7. Sprinter Usain Bolt won the ‘Sportsman of the Year’ award for the fourth time, while gymnast Simone Biles clinched the top honour in the women’s category at the Laureus World Awards ceremony.
धावक उसेन बोल्ट ने लारेस विश्व पुरस्कार समारोह में चौथी बार ‘स्पोर्ट्समैन आफ द ईयर’ अवार्ड जीता जबकि जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने महिला वर्ग में यह सम्मान हासिल किया।
8. S Swaminathan, Director, Center for Nanotechnology and Advanced Biometerial (CeNTAB), received the ‘MRSI-ICSC Super Conductivity and Materials Science Annual Prize’ for the year 2017.
सेन्टर फॉर नैनोटेक्नॉलजी एंड एडवांस्ड बायोमिटीरियल (सीईएनटीएबी) के निदेशक एस स्वामीनाथन को वर्ष 2017 के लिए ‘एमआरएसआई-आईसीएससी सुपर कंडक्टिविटी एंड मटीरियल्स साइंस एनुअल प्राइज’ से नवाजा गया।
9. An annual multilateral military exercise co-sponsored by Thailand and the USA, Cobra Gold 2017 commenced in Thailand.
थाईलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारासह प्रायोजित एक वार्षिक बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास, कोबरा गोल्ड 2017 में थाईलैंड में शुरू किया गया।
10. France’s Jean-Pierre Lacroix has been appointed as the Under-Secretary-General for the United Nations’ Peacekeeping Operations.
फ्रांस के जीन पियरे लाक्रोइक्स संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों का अंडर सेक्रेटरी जनरल नियुक्त किया गया।
0 comments:
Post a Comment