1. State Bank of India (SBI) announced the launch of a special financing scheme ‘Hope Loan’, under which customers can avail credit facility at lower rates.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने विशेष ऋण योजना ‘होप लोन’ की घोषणा की जिसके तहत ग्राहक निम्न दरों पर ऋण सुविधा ले सकते हैं।
2. An investment expert of Indian origin, N P Narvekar has been appointed the CEO of Harvard Management Company to run its $36-billion endowment, the largest of any university.
भारतीय मूल के एक निवेश विशेषज्ञ एन पी नारवेकर को हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने 36 अरब डॉलर के अपने कोष की देखरेख करने वाली प्रबंधन कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। यह अपने तरह का दुनिया में सबसे बड़ा कोष है।
3. 19 States and the Union Territory of Chandigarh were rewarded with performance incentive for promoting urban reforms under Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation (AMRUT) during 2015-16. While Tamil Nadu topped the list of performing States, Chandigarh headed the list of Union Territories.
कायाकल्प और शहरी परिवर्तन अटल मिशन (अमृत) के अंतर्गत वर्ष 2015-16 में शहरी सुधार को प्रोत्साहित करने के कार्य प्रदर्शन में 19 राज्यों तथा केन्द्रशासित क्षेत्र चंडीगढ को पुरस्कृत किया गया। शहरी विकास प्रदर्शन के कार्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों की सूची में तमिलनाडु शीर्ष पर रहा और केन्द्रशासित क्षेत्रों में चंडीगढ।
4. Private sector Kotak Mahindra Bank will acquire BSS Microfinance for Rs 139.2 crore.
निजी क्षेत्र का कोटक महिंद्रा बैंक बीएसएस माइक्रोफाइनेंस का 139.2 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगा।
5. India defeated hosts Bangladesh by 5-4 in the final match at the under-18 Asia Cup hockey tournament to win the title.
भारत ने अंडर-18 एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को 5-4 से हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।
6. Bengaluru-based start-up MoneyTap launched an app-based credit line as a facility for consumers to borrow money from Rs.3,000 up to Rs.5 lakh. MoneyTap has tied up with banks for this.
बेंगलुरू की स्टार्टअप मनीटैप ने एप आधारित ऋण सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के जरिए ग्राहक 3,000 रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक का कर्ज ले सकेंगे। मनीटैप ने इसके लिए बैंकों से गठजोड़ किया है।
7. Somesh Sharma has been elected as the President of the Indian Newspaper Society (INS) for the year 2016-17.
सोमेश शर्मा को वर्ष 2016-17 के लिए इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) का नया अध्यक्ष चुना गया।
8. Veteran socialist leader and former MP, Yuvraj Singh, died. He was 103.
वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं पूर्व सांसद युवराज सिंह का निधन हो गया। वह 103 वर्ष के थे।
9. Top leadership of the country including the Prime Ministers, Chief Ministers and Ministers from States and Union Territories signed a Declaration of Commitment to make India Open Defecation Free and Clean by 2019.
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों जैसे देश के शीर्ष नेतृत्व ने 2019 तक भारत को खुले में शौच जाने से मुक्त करने और स्वच्छ बनाने के लिये एक प्रतिबद्धता घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किये।
10. Reserve Bank increased the investment limits for foreign portfolio investors in government securities by Rs100 billion to Rs 2,100 billion and also upped the limits in state government securities.
रिजर्व बैंक ने सरकारी प्रतिभूतियों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिये निवेश सीमा 100 अरब डालर बढ़ाकर 2,100 अरब डालर कर दी। साथ ही राज्य सरकार की प्रतिभूतियों में भी निवेश सीमा बढ़ा दी है।
0 comments:
Post a Comment