1. The Reserve Bank of India (RBI) has cut repo rate by 25 bps to 6.25 per cent. Reverse repo rate under the LAF is now 5.75 per cent, and the marginal standing facility (MSF) rate and the Bank Rate is 6.75 per cent.
भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 6.25 प्रतिशत किया। एलएएफ के तहत रिवर्स रेपो दर अब 5.75 प्रतिशत है, और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर और बैंक दर 6.75 प्रतिशत है।
2. Nobel Prize in Physics 2016 has been given to the three physicists, David Thouless, Duncan Haldane and Michael Kosterlitz for their theoretical work on ‘topological phase transitions and topological phases of matter’.
2016 का नोबेल पुरस्कार तीन भौतिकविदों, डेविड थोलुज, डेंकन हेल्डन और कोस्टरलिट्ज को ‘टोपोलॉजिकल चरण संस्क्रमण और टोपोलॉजिकल द्रव्य अवस्था’ के क्षेत्र में प्रस्तुत उनके सैद्धांतिक कार्यों के लिए दिया गया|
3. CPI (M)-led LDF government has roped in eminent playback singer K J Yesudas as the brand ambassador of its ambitious ‘Haritha Keralam’ project.
माकपा नीत एलडीएफ सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी ‘हरित केरलम’ परियोजना के लिए प्रसिद्ध पाश्र्वगायक केजे येसुदास को सद्भावना दूत बनाया।
4. According to the American Agency Fitch Ratings latest bi-monthly ‘Global Economic Outlook’ report, India’s Gross Domestic Product (GDP) growth will be 7.4 per cent in the year fiscal year 2016-17 and will reach to 8.0 per cent in the fiscal year 2018-19.
अमेरिका की रेटिंग एजेंसी फिच की द्विमासिक रपट ‘ग्लोबल इकनॉमिक आउटलुक’ के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में यह आठ प्रतिशत के स्तर तक पहुंचेगी।
5. Kersti Kaljulaid has been elected as the President of Estonia by the parliament. With this, Kaljulaid will become Estonia’s first female president.
केर्स्ती कल्जुलैद को एस्टोनिया की संसद द्वारा वहाँ के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किया गया। इस के साथ ही कल्जुलैद, एस्टोनिया की पहली महिला राष्ट्रपति बन जाएंगी।
6. Anil Ambani-led Reliance Infrastructure announced to form a joint venture with the Dassault of France in the aviation sector. Reliance will form ‘Dassault Reliance Aerospace’ with the Rafale fighter aircraft maker company Dassault.
अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कम्पनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने फ़्रांस की दसॉल्ट के साथ विमानन क्षेत्र में साझा उपक्रम बनाने हेतु घोषणा की। राफेल लड़ाकू विमान बनाने वाली कम्पनी दसॉल्ट के साथ मिलकर रिलायंस ‘दसॉल्ट-रिलायंस एरोस्पेस’ का गठन करेगी।
7. The Telangana State Road Transport Corporation (TSRTC) has signed a Memorandum of Understanding with Government of France for funding, study and implementation of Integrated Intelligent Transport System (ITS) project on a pilot basis.
तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) ने फ्रांसीसी सरकार के साथ एक सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत पायलट परियोजना के आधार पर इंटीग्रेटेड इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आईटीएस) के लिए कोष, अध्ययन और इसे लागू किया जाएगा।
8. Describing South Asia as a global growth hotspot, the World Bank has said India’s GDP growth will remain strong at 7.6 percent in 2016 and 7.7 percent in 2017.
विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया को वैश्विक वृद्धि का प्रमुख केंद्र बताया और कहा कि भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर मजबूत रहेगी और 2016 में इसके 7.6 प्रतिशत तथा 2017 में 7.7 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।
9. Author Arundhati Roy has announced her next novel, ‘The Ministry of Utmost Happiness’, set to be published in 2017 by the Penguin Random House.
लेखिका अरुंधती रॉय ने अपने अगले उपन्यास, ‘दी मिनिस्ट्री ऑफ़ एटमोस्ट हैप्पीनेस’ की घोषणा की। यह उपन्यास पेंग्विन रैंडम हाउस द्वारा 2017 में प्रकाशित किया जाएगा।
10. Actress Deepika Padukone has become the most followed woman on Twitter in Asia with 16.1 million followers on the social media platform.
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 16.1 लाख अनुयायियों के साथ एशिया में सर्वाधिक फॉलो की जाने वाली महिला बन गई है।
11. The State bank of India became the first domestic bank to open a branch in Myanmar’s capital Yangon. This is SBI’s 54th foreign branch.
भारतीय स्टेट बैंक म्यांमार की राजधानी यंगून में शाखा खोलने वाला पहला घरेलू बैंक बन गया है। यह भारतीय स्टेट बैंक के 54 वें विदेशी शाखा है।
To know job updates in FaceBook
0 comments:
Post a Comment