1. Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan has been conferred with an honorary doctorate by a leading South Korean university.
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को दक्षिण कोरिया के एक अग्रणी विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
2. The UN released a postage stamp to honour India’s famous carnatic music artist M S Subbulakshmi, who had performed at the world body 50 years ago.
संयुक्त राष्ट्र ने भारत की मशहूर कर्नाटक संगीत कलाकार एम एस सुब्बुलक्ष्मी के सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया। उन्होंने 50 वर्ष पहले इस वैश्विक मंच पर प्रस्तुति दी थी।
3. Crown Prince of Abu Dhabi, Sheikh Mohamed bin Zayed Al-Nahyan, will be the chief guest at India’s Republic Day celebrations in New Delhi next year, 2017.
अबूधाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान अगले वर्ष 2017 भारत के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे।
4. Vijay Jolly, President of Delhi Study Group and former BJP MLA and Vijay Mehta, Vice President of the study Group have been presented with the ‘Pride of India’ award for bringing honour to the community and country through their outstanding contributions.
दिल्ली स्टडी समूह के अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक विजय जॉली और स्टडी समूह के उपाध्यक्ष विजय मेहता को अपने योगदान से समुदाय तथा देश का मान बढ़ाने के लिए ‘प्राइड आफ इंडिया’ सम्मान प्रदान किया गया।
5. Iraq defeated Iran by 4-3 to win their maiden Asian Football Confederation U-16 Championships title at the Jawaharlal Nehru Stadium.
इराक ने ईरान को 4-3 से हराकर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पहली बार एशियाई फुटबाल परिसंघ अंडर 16 चैम्पियनशिप जीत ली।
6. Young filmmaker Katyayan Shivpuri, from Maharashtra, won the first prize at the Swachh Bharat Short Film Festival for his work ‘Murga’.
महाराष्ट्र के युवा फिल्मकार कात्यायन शिवपुरी ने अपनी फिल्म ‘मुर्गा’ के लिए स्वच्छ भारत लघु फिल्म उत्सव में पहला पुरस्कार जीता।
7. Yoshinori Ohsumi of Japan has won the Nobel Prize in medicine for his work on autophagy. Autophagy is a body’s internal in which deals with the degradation/destruction of the body cells.
जापान के योशिनोरी ओसुमी को ऑटोफेगी के क्षेत्र में रिसर्ज के लिए चिकित्सा के क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार मिला। ऑटोफैगी एक शारीरिक प्रक्रिया है जो शरीर में कोशिकाओं के हो रहे क्षरण/ नाश से निपटती है।
8. V Kalyana Rama took over as the Chairman and Managing Director (CMD) of Container Corporation of India Ltd (CONCOR), a Navratna PSU under Railways Ministry.
वी कल्याण रामा ने रेल मंत्रालय के तहत आने वाली एक नवरत्न पीएसयू, कंटेनर कारपोरेशन आफ इंडिया लि. (कॉनकार) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का पदभार संभाला।
9. The Delhi Police has launched a mobile application ‘Delhi Police Senior Citizen’ for senior citizens to provide immediate assistance to them in distress.
दिल्ली पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए संकट के समय तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए एक ‘दिल्ली पुलिस वरिष्ठ नागरिक’ मोबाइल एप्लीकेशन की शुरूआत की।
10. Indian-American associate professor from US Vinaya Manchaiah has been named as the Future Leader of Audiology.
भारतीय मूल के अमेरिकी प्रोफेसर, विनय मनकईयाह को अमेरिका के एसोसिएट ऑडियोलॉजी के भविष्य नेता के रूप में नामित किया गया है।
11. According to the World Bank, India accounted for the largest number of people living below international poverty line in 2013, with 30 per cent of its population under the $1.90-a- day poverty measure.
विश्व बैंक द्वारा जारी की गयी एक रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2013 तक किये गए सर्वेक्षणों के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सर्वाधिक लोग भारत में मौजूद हैं। वर्ष 2013 में भारत की 30 प्रतिशत जनसंख्या की औसत दैनिक आय 1.90 डॉलर से भी कम थी।
To know job updates in FaceBook
0 comments:
Post a Comment