1. Colombian President Juan Manuel Santos has been awarded the Nobel Peace Prize 2016.
कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस को नोबेल शांति पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया।
2. India and Switzerland signed three agreements on mutual visa exemption, return of illegal migrants and arrangement for dependent persons of diplomatic and consular mission to perform gainful employment.
भारत और स्विट्जरलैंड ने परस्पर वीजा छूट, अवैध प्रवासियों की वापसी तथा राजनयिकों व वाणिज्यदूतों पर आश्रित लोगों को लेकर तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
3. Sikkim Chief Minister Pawan Chamling was honoured with the prestigious ‘Sustainable Development Leadership Award’ by President Pranab Mukherjee.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग को ‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट लीडरशिप अवॉर्ड’ से सम्मानित किया।
4. Domestic handset maker Intex has partnered with mRUPEE, a Tata Teleservices subsidiary, to launch mobile wallet ‘Intex MyWallet’. The wallet will offer conveniences within the device related to recharge, money transfer, shopping, booking train, movie, bus tickets and more in just one click.
मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली घरेलू कंपनी इंटेक्स ने मोबाइल वालेट ‘इंटेक्स माई वालेट’ शुरू करने के लिये टाटा टेलीसर्विसेज की अनुषंगी एम रूपी के साथ गठजोड़ किया है। इसके जरिए एक क्लिक पर रिचार्ज, धन के हस्तांतरण, खरीदारी, ट्रेन टिकट बुकिंग, सिनेमा, बस के टिकट लेने और अन्य संबंधित कार्य किये जा सकेंगे।
5. India will host the first Asian ministerial conference for disaster risk reduction. Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the conference that will be held in New Delhi from November 3-5.
आपदा जोखिम में कमी लाने से संबंधित एशियाई देशों के मंत्रियों का पहला सम्मेलन भारत में होगा।। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन से पांच नवम्बर तक राजधानी में होने वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
6. Former Portuguese Prime Minister Antonio Guterres has been unanimously selected by the UN Security Council as the next UN Secretary-General. Guterres will succeed Ban Ki-moon on 1 January 2017.
पूर्व पुर्तगाली प्रधानमंत्री एंटोनियो गुतेरस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा सर्वसम्मति से संयुक्त राष्ट्र का अगला महासचिव चुने जाने हेतु चयनित किया गया। गुतेरस 1 जनवरी 2017 को बान की मून का स्थान लेंगे।
7. Ace Indian shooter Jitu Rai clinched a silver medal in the 50m pistol event of the ISSF World Cup Final.
भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता।
8. According to a report by professional services firm Accenture, India and China will dominate the digital platform economy by 2020.
पेशेवर सेवा फर्म एक्सेंचर की एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 तक भारत और चीन डिजिटल प्लेटफार्म अर्थव्यवस्था पर हावी होंगे।
9. Jammu and Kashmir Bank appointed Parvez Ahmed as Chairman and CEO of the bank. He will replace Mustaq Ahmad.
जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने परवेज अहमद को बैंक का चेयरमैन व सीईओ नियुक्त किया। वह मुश्ताक अहमद की जगह लेंगे।
10. Cricket legend Sachin Tendulkar will be the brand ambassador of the IDBI Federal Life Insurance marathon to be held in New Delhi on February 26 next year.
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अगले साल 26 फरवरी को होने वाली आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेन्स नई दिल्ली मैराथन के ब्रांड एंबेसडर होंगे।
To know job updates in FaceBook
0 comments:
Post a Comment