1. India and Brazil signed four agreements in areas of investment cooperation and facilitation, cattle genomics, pharmaceuticals and agriculture.
भारत और ब्राजील ने निवेश सहयोग और सुविधा, मवेशी, आनुवांशिकी, औषधि और कृषि के क्षेत्रों में सहयोग के चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
2. India’s first indigenously-made nuclear submarine, the INS Arihant has been commissioned into service. After commissioning of INS Arihant, India has become the world’s sixth country which itself has formed nuclear armed submarine.
भारत ने देश में बनी पहली न्यूक्लियर आर्म्ड सबमरीन आईएनएस अरिहंत को नेवी के बेड़े में शामिल कर लिया। आईएनएस अरिहंत मिलने से भारत दुनिया का ऐसा छठा देश बन गया है जिसने खुद न्यूक्लियर आर्म्ड सबमरीन बनाई है।
3. China will host the ninth BRICS annual summit in the southeastern coastal city of Xiamen in September 2017.
चीन सितंबर, 2017 में दक्षिण पूर्व तटीय शहर में नौवां ब्रिक्स सालाना सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
4. Indian Badminton Star Saina Nehwal has been appointed as a member of the International Olympic Committee’s (IOC) Athletes’ Commission.
भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया।
5. Senior diplomat Navdeep Singh Suri has been appointed Ambassador to United Arab Emirates.
वरिष्ठ राजनयिक नवदीप सिंह सूरी को संयुक्त अरब अमीरात में राजदूत नियुक्त किया गया।
6. The tiny island of Kakkathuruthu in Kerala’s backwaters has been listed in National Geographic’s ‘Around the World in 24 Hours’ list.
केरल के बैकवॉटर्स में स्थित छोटे से द्वीप कक्काथुरूथु को नेशनल जियोग्राफिक की ‘अराउंड द वर्ल्ड इन 24 आवर्स’ नामक सूची में शामिल किया गया है।
7. Indian film ‘Reclaiming the Night’ won the distinguished ‘Megacity short docs, Best Film Award (report Solution) 2016’ at the French International Short doc Indian film festival.
फ्रेंच इंटरनेशनल शॉर्टडॉक उत्सव में भारतीय फिल्म ‘रिक्लेमिंग द नाइट’ को प्रतिष्ठित ‘मेगासिटी शॉर्ट डॉक्स, बेस्ट फिल्म अवॉर्ड (रिपोर्ट सोल्यूशन) 2016’ मिला।
8. Prime Minister Narendra Modi dedicated three hydro-electric projects (HEPs) in Himachal Pradesh- Koldam HEP, Parbati HEP Stage-III and Rampur HEP, to the nation. All these projects have a total generating capacity of 1,732 MW.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में तीन पनबिजली परियोजनाएं – कोलडैम पनबिजली परियोजना, पार्बती पनबिजली परियोजना चरण-तीन तथा रामपुर पनबिजली परियोजना, राष्ट्र को समर्पित कीं। इन तीनों परियोजनाओं की कुल क्षमता 1,732 मेगावाट है।
9. Amandeep Singh Gill has been appointed as the Ambassador of India to the UN Conference on Disarmament, Geneva.
अमनदीप सिंह गिल को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सम्मेलन का राजदूत नियुक्त किया गया।
10. Prime Minister Narendra Modi launched the National SC/ST Hub in Ludhiana, Punjab to provide support to entrepreneurs from the community.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब में लुधियाना में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी एवं एसटी) समुदाय के उद्यमियों की सहायता के लिये राष्ट्रीय एससी/एसटी केंद्र की शुरूआत की।
To know job updates in FaceBook
0 comments:
Post a Comment