1. Former Uttarakhand chief minister Ramesh Pokhriyal Nishank has been conferred with a prestigious award by the Ugandan government for promoting human values through his literature.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से लोकसभा सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक को उनके साहित्य में मानवीय मूल्यों के संवर्धन और संरक्षण के लिये यूगांडा का प्रतिष्ठित मानवीय शिखर सम्मान दिया गया।
2. Government has appointed Reserve Bank’s Executive Director G Mahalingam as a Whole-Time Member of market regulator Sebi.
सरकार ने रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक जी महालिंगम को बाजार नियामक सेबी का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया।
3. Renowned writer and litterateur from Uttarakhand, Dayanand Anant, passed away. He was 88.
उत्तराखंड के प्रसिद्ध लेखक एवं साहित्यविद् दयानंद अनंत का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।
4. The Economic Development Board of Andhra Pradesh signed a pact with Russia’s JSC United Shipping Corporation for setting up a ship-building unit in the state.
आंध्र प्रदेश आर्थिक विकास बोर्ड ने रूस की जेएससी युनाइटेड शिपिंग कॉरपोरेशन के साथ समझौता किया है जिसके तहत राज्य में एक जहाज विनिर्माण इकाई स्थापित की जाएगी।
5. Senior National Conference leader and former MP Mohammad Shafi Bhat died. He was 71.
नेशनल कान्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शफी भट्ट का निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे।
6. The United Nations has named the comic book character Wonder Woman as its new Honorary Ambassador for the Empowerment of Women and Girls.
संयुक्त राष्ट्र ने महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए हास्य पुस्तक चरित्र ‘वंडर वुमन ‘ को अपनी नई मानद राजदूत के रूप में नामित किया है।
7. Bangladeshi batsman Tamim Iqbal became the country’s first player to register 5,000 runs in One Day International cricket.
बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी बने।
8. Union Cabinet approved a pact on general cooperation through the BRICS Interbank Cooperation Mechanism between Export-Import Bank of India (Exim Bank) and BRICS-promoted New Development Bank (NDB), along with other development financial institutions of member nations.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) तथा ब्रिक्स प्रवर्तित नव विकास बैंक (एनडीबी) और सदस्य राष्ट्रों के अन्य विकास वित्त संस्थानों के बीच ब्रिक्स अंतरबैंक सहयोग व्यवस्था के तहत सामान्य सहयोग के लिए करार को मंजूरी दे दी।
9. India’s Mukesh Singh Gehlot (125 kg Raw) and Gaurav Sharma (140 kg Raw) won gold medals in their respective categories at the World Powerlifting Championship.
भारत के मुकेश सिंह गहलोत (125 किग्रा रॉ) और गौरव शर्मा (140 किग्रा रॉ) ने विश्व पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।
10. Satish Pathak, a Pune-based innovator, has been awarded for ‘Excellence in Technical Innovation’ by the International Society of Automation.
पुणे के अन्वेषक, सतीश पाठक को स्वचालन की अंतर्राष्ट्रीय सोसायटी द्वारा ‘तकनीकी नवाचार में उत्कृष्टता’ के लिए सम्मानित किया।
11. The American singer Bob Dylan has won the 2016 Nobel Prize for literature.
अमेरिकी गीतकार बोब डिलेन ने 2016 नोबेल साहित्य पुरस्कार जीता।
To know job updates in FaceBook
0 comments:
Post a Comment