1. Mumbai has been ranked 39th among 42 cities in the 2016 Global Power City Index report, which was released by the Mori Memorial Foundation’s Institute for Urban Strategies.
शहरी रणनीतियाँ के लिए मोरी मेमोरियल फाउंडेशन संस्थान द्वारा जारी 2016 की ग्लोबल पावर सिटी सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार 42 शहरों में मुंबई 39वें स्थान पर है।
2. Giving a big boost to Prime Minister Narendra Modi’s ambitious ‘Make in India’ programme, Cochin Shipyard and Engineers India have joined hands for design and construction of small scale LNG carriers.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को गति प्रदान करने के इरादे से कोचीन शिपयार्ड और इंजीनियर्स इंडिया ने लघु आकार के एलएनजी वाहकों की अभिकल्पना और विनिर्माण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
3. Railway Minister Suresh Prabhu laid foundation stone of Rs 2,200 crore projects for laying broad gauge connecting Rewa-Sidhi-Singrauli districts and the new Sidhi railway station building in Madhya Pradesh.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रीवा से सीधी और सीधी से सिंगरौली के बीच 2,220 करोड़ की लागत वाली 165 किलोमीटर लम्बी ब्राडगेज रेल लाइन और सीधी रेलवे स्टेशन के नये भवन का शिलान्यास किया।
4. India and Russia signed an agreement for Russian Akula-2 class nuclear-powered submarine for the Indian Navy.
भारत और रूस ने भारतीय नौसेना के लिए अकुला-2 क्लास की परमाणु शक्ति संपन्न पनडुब्बी के लिए समझौता किया।
5. South African struggle icon Mewa Ramgobin has died. He was 83.
दक्षिण अफ्रीका में संघर्ष के प्रतीक मेवा रामगोबिन का निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।
6. The Indian Boxing Council, a licensing body for the country’s professional boxers, has been inducted into the World Boxing Organisation (WBO).
भारत में पेशेवर मुक्केबाजों की लाइसेंसिंग संस्था भारतीय मुक्केबाजी परिषद (आईबीसी) को विश्व मुक्केबाजी संगठन (डब्ल्यूबीओ) में शामिल कर दिया गया है।
7. Kochi became the first Indian city to be officially declared as one of the venues for hosting the 2017 FIFA U-17 World Cup.
कोच्चि पहला भारतीय शहर बन गया है जिसे 2017 में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी के लिए आधिकारिक स्थल घोषित किया गया है।
8. Punjab won both the boys and girls National Junior Netball Championships title by defeating Rajasthan.
पंजाब ने राष्ट्रीय जूनियर नेटबॉल चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों वर्ग में राजस्थान को हराकर खिताब पर कब्जा किया।
9. Pakistan Prime Minister Nawaz Sharif has been unanimously re-elected as president of his party Pakistan Muslim League-Nawaz.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आमराय से फिर से अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग – नवाज के अध्यक्ष चुने गए।
10. Global airlines body IATA has projected that India will be the third-largest aviation market by 2026. वैश्विक विमानन संस्था आईएटीए के अनुमान के अनुसार भारत 2026 तक विश्व का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन जाएगा।
Via https://indiajobscareers.blogspot.in get latest info related Jobs only here on our Facebook & Google Plus Page so don’t forget to follow us on our social page
To know job updates in FaceBook
0 comments:
Post a Comment