1. 197 countries have unanimously approved India’s nomination of Rajendra Shende as a senior expert to the United Nations Environment Programme’s Technology and Economic Assessment Panel of the Montreal Protocol.
दुनिया के 197 देशों ने सर्वसम्मति से भारत की ओर से राजेंद्र शेंडे को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम प्रौद्योगिकी एवं मांट्रियल प्रोटोकॉल की आर्थिक आकलन समिति में वरिष्ठ विशेषज्ञ के रूप में मनोनीति किए जाने को स्वीकृति दी।
2. Former cricketers Anil Kumble and Virender Sehwag launched a book on India’s Test captain Virat Kohli’s life named ‘Driven: The Virat Kohli Story’. The book is written by journalist Vijay Lokapally.
पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले और वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टेस्ट टीम के कैप्टन विराट कोहली के जीवन पर आधारित ‘ड्रीवन: द विराट कोहली स्टोरी’ नामक किताब का विमोचन किया। यह किताब वरिष्ठ पत्रकार विजय लोकापल्ली द्वारा लिखी गयी है।
3. India and China held joint army exercise named ‘China-India Cooperation 2016 ’, which is their first exercise in Jammu and Kashmir.
भारत और चीन ने पहली बार जम्मू कश्मीर में ‘चाइना-इंडिया कोऑपरेशन 2016’ नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास किया।
4. Bengaluru FC created history by defeating defending champions Johor Darul Ta’zim 3-1 and entering the AFC Cup Football final. With this it became the first football club from India to reach the final of Asian Cup Football.
बेंगलूरू एफसी ने इतिहास रचते हुए गत चैम्पियन जोहोर दारू ताजिम को 3 -1 से हराकर एएफसी कप फुटबाल फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके साथ ही यह एशिया कप फुटबाल फाइनल में प्रवेश करने वाला पहला भारतीय क्लब बन गया है।
5. India and Myanmar signed three agreements in various sectors especially agriculture, power and infrastructure to boost the bilateral relations between the two nations.
भारत और म्यांमार के बीच विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर कृषि, बिजली और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
6. Water Jet Fast Attack Craft (WJFAC) INS Tihayu was commissioned into Indian Navy by the Eastern Naval Command Vice-Admiral H.C.S. Bisht.
पूर्वी नौसेना कमांड के चीफ एचसीएस बिष्ट द्वारा वॉटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट आईएनएस तिहायु को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।
7. N Kumar, Director of State-owned Coal India Limited died. He assumed the charge of Director (Technical) of Coal India Limited in 2012.
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. के निदेशक एन कुमार का निधन हो गया। उन्होंने 2012 में कोल इंडिया में निदेशक (तकनीकी) का प्रभार संभाला था।
8. An Indian-American academic, Renu Khator, has been appointed as a member of the US Department of Homeland Security’s Academic Advisory Council.
भारतीय अमेरिकी शैक्षणिक, रेणु खटोड़ को अमेरिकी विभाग के होमलैंड सुरक्षा के शैक्षणिक सलाहकार परिषद के एक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
9. Piyush Goyal, Union Minister of State (IC) for Power, Coal, New and Renewable Energy and Mines, laid the foundation stone for Atal Akshay Urja Bhawan. The building has been named after former Prime Minister of India, Atal Bihari Vajpayee.
केंद्रीय विद्युत, कोयला, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा तथा खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने अटल अक्षय ऊर्जा भवन की आधारशिला रखी। इस भवन का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है।
10. The Indian football team achieved its best FIFA ranking in over six years when the side jumped 11 places to be 137th in the latest list released.
भारतीय फुटबाल टीम ताजा फीफा रैंकिंग में 11 पायदान की छलांग लगाकर 137वें स्थान पर पहुंच गई जो पिछले छह साल में उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
There is a chance you're qualified for a new solar rebate program.
ReplyDeleteClick here to find out if you are qualified now!